Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर अनिल जटिया ) अरनोद जिला प्रतापगढ़ राजस्थान में भव्य शोभायात्रा एवं सम्मान समारोह सभा का आयोजन किया गया भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं सकल रविदास समाज अरनोद द्वारा जिसमे अरनोद उपखंड क्षेत्र के साथ-साथ जिले भर के समुदायजन एवं एमपी से सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए जिसमे आदिवासी समाज से और कई वरिष्ठ जन सामिल हुए और पूरे जिले ब्लॉक की टीम सामिल रही गांव के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और उसमे नव नियुक्त कर्मचारीगण और बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होने वाले और समाज में अच्छा कार्य करने वालो को सम्मानित किया गया सभा में मुख्य वक्ताओं द्वारा संबोधित किया गया जिसमें संत रविदास संत कबीर एवं बाबा साहेब आंबेडकर जी की जीवन से जुड़े आदर्शो को अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करने समुदाय में फैली कुरीतियों से दूरी बनाकर शिक्षा के और समुदाय को अग्रसर करने अंधविश्वास - पाखंडवाद से बाहर निकलकर विज्ञानवाद की ओर बढ़ावा देने पर भी वक्तव्य दिए गए।शोभायात्रा में अरनोद शहर वासियों ने जगह - जगह फूल बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया एवं मुख्य चौराहों पर जलपान फल वितरण कर हार्दिक बधाई संदेश दिया, आगे बैंड बाजे पीछे घोड़ी और उसके पीछे एक और नाचने वाली घोड़ी और फिर ढोल नगाड़े से कई महिला पुरुष नृत्य करते गए और पीछे गुरु रविदास जी की पालकी चल रही थी जय भीम जय जोहार जय संविधान जय मूलनिवासी जय गुरु रविदास जी महाराज