logo

गौ एवं गोशाला उत्थान संघ मध्य प्रदेश के नीमच प्रदेश महामंत्री के पद पर मितेश अहीर नीमच को नियुक्त किया गया

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्ट राहुल राव ) को एवं गौशाला उत्थान संघ मध्य प्रदेश के परम पूज्य स्वामी श्री कृष्णानंद कृष्णानंद महाराज पीठाधीश्वर मां बगलामुखी चैरिटेबल ट्रस्ट खाचरोद के आशीर्वाद से प्रदेश महामंत्री के पद पर मितेश अहीर नीमच को नियुक्त किया गया। और आने वाले समय में गौ माता के हितों में सेवा कार्य की आशा जताई। नीमच जिले के मितेश अहीर बीते कई सालों से सालों से गौ सेवा का कार्य कर रहे हैं बीमार गायों के इलाज की बात हो या गौ तस्करी को रोकने की बात तो सबसे पहले शहर के निष्ठावान गोसेवक मितेश अहीर आगे आते हैं अभी तक यह गौ सेवक कई बीमार व लाचार गायों का उपचार कर चुके हैं जो उपचार पशु चिकित्सालय के डॉक्टर नहीं कर सकते हैं वह उपचार कोई भी परिस्थिति हो आधी रात का समय हो यह तुरंत गौ सेवा उपचार के लिए निकल पड़ते हैं गौ माता के लिए खुद मितेश अहीर हो रहे हैं डॉक्टर साबित कई निजी संस्थानों से भी हो चुके हैं सम्मानित वही मितेश अहीर का कहना है की गौ सेवा करने से मानव जीवन में सुख और शांति समृद्धि मिलती है मानव को गौ सेवा करनी चाहिए इससे बेहतर फल की प्राप्ति हो सकती है यही नहीं नीमच जिले के लोग यूं ही नहीं इन्हें गौ सेवक कहते इनका कहना है कि हिंदू धर्म के अनुसार गौ सेवा करना हमारा परम धर्म कर्तव्य माना जाता है मितेश अहीर का कहना है कि आज के समय में लोग गाय का उपयोग सिर्फ दुध के लिए कर रहे है। अगर गाय दूध देना दूध देना बंद कर देती है तो उसको लावारिस की तरह सड़कों पर छोड़ देते हैं ऐसा उनको नहीं करना चाहिए इससे व्यक्ति दोष का भागीदार बनता है उन्होंने कहा कि जब तक हम हैं तब तक निरंतर गौ सेवा करते रहेंगे।

Top