Neemuchhulchal ✍️ ✍️ (रिपोर्टर मनोज खाबिया ) इस बार अल्प वर्षा के चलते नगर के जल स्रोत खाली होने से नल जल योजना प्रभावित हुई,लेकिन नगर परिषद आमजन को मूलभूत सुविधा व प्रेयजल उपलब्ध कराने के लिए कटिबंध हैं। नगर वासियों को पेयजल के लिए किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी वर्तमान में नगर में जल सप्लाई हेतु परिवहन कर पेयजल स्रोत में पानी संग्रह कर नल जल योजना के तहत चौथे रोज जल सप्लाई किया जा रहा है। इसी प्रकार नगर के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी जल आवर्धन योजना का कार्य भी निरन्तर चल रहा है। जिससे शीघ्र ही जल आवर्धन योजना से गांधी सागर का पानी नगर को मिल सकता है।जहां तक योजना चालू नहीं होती वहां तक हम परिवहन कर जल सप्लाई करेंगे उक्त बात चर्चा में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मीला महेंद्र पटवा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में नगर के जल स्रोत में पानी बहुत कम रह जाने से हम टैंकर द्वारा पानी का परिवहन का जल स्रोत में डाल रहे हैं। वहीं कुछ कुओं से भी पानी लाकर एकत्रीकरण किया जा रहा है। एवं नगर में बारी-बारी से चौथे रोज नल जल योजना के माध्यम से जल सप्लाई कर रहे हैं।वहीं जल निगम द्वारा भी दिसंबर तक 24 घंटे पानी नगर को उपलब्ध करवाने के लिए कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। नगर के लिए जल आवर्धन योजना का कार्य भी चल रहा है वर्तमान में कानखेड़ी तक पाइपलाइन ठेकेदार द्वारा डाली जा चुकी हैं एवं मोटर वगैरा के कार्य को भी सतत रूप से कर रहा है। समय रहते कार्य चालू हो गया तो नगर वासियों को पूर्व की भर्ती जल सप्लाई किया जाएगा, अध्यक्ष उर्मीला पटवा ने नगर वासियों से कहा कि जल ही जीवन है जल का उपव्यव ना कर उपयोग करें। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार ने कहा की नलों में टोटी लगाकर रखें पानी भर जाने के बाद नल बंद करें पानी को व्यर्थ ना बहाएं व जल की बचत कर इस भीषण संकट में पानी की उपयोगिता समझते हुए कार्य करें, दोनों ने कहा कि नगर वासियों को पेयजल के लिए किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी ऐसा प्रयास नगर परिषद द्वारा किया जा रहा है।