Neemuchhulchal ✍️✍️ ( रिपोर्टर अनिल जटिया ) प्रतापगढ़ राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत् आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान इकबाल खान द्वारा दिये गये निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियॉं की जा रही है इसके तहत प्रतापगढ़ के चार स्थान वुडलैंड पार्क तिरंगा चौराया गांधी चौराया नीमच नाका को इट राइट स्ट्रीट हब का सर्टिफिकेट हेतु चयन किया गया अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रतापगढ़ ने बताया कि आज दिनांक 29/2/24 को दिल्ली से आए थर्ड पार्टी ऑडिटर दीपक पाल ने इन स्थानों का निरीक्षण किया गया तथा खाद्य व्यापारियों को साफ सफाई हाइजीन रखने हेतु निर्देश दिए।जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार पामेचा ने बताया कि इस ऑडिट के बाद इन स्थानों को इट राइट स्ट्रीट हब का क्लस्टर सर्टिफिकेट मिलेगा तथा आगामी माह में इट राइट स्कूल की गतिविधि की जायगी आज हुई इस गतिविधि में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ राजेश कुमार त्रिपाठी खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ सुनील कुमार पामेचा सहयोगी गोपाल कुमावत सुरक्षा गार्ड लोकेश माली राधेश्याम रैदास विक्रम सिंह मीणा का विशेष योगदान रहा।