logo

नगर परिषद द्वारा अभी तक मेला मार्ग के लिए सुध नहीं ली गई हे

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मनोज खाबिया) नगर के अति प्राचीन व चमत्कारिक स्थल श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर प्रति वर्षानुसार महाशिवरात्रि पर्व का पारंपरिक दस दिवसीय मेला लगता है उक्त मेले का आयोजन नगर परिषद द्वारा किया जाता है। मेला प्रारंभ होने में 7 दिन बचे हैं लेकिन नगर परिषद द्वारा अभी तक मेला मार्ग के सुध नहीं ली गई महादेव मंदिर से नाके तक के व्यस्ततम मार्ग की साफ-सफाई एवं दोनों साईटों में खड़े अव्यस्त ढंग से वाहनों एवं व्यस्ततम चौराहे की समुचित साफ-सफाई के साथ ही मेला परिषद पाल के समीप साफ सफाई करवाने पर भी ध्यान दें। वैसे नगर परिषद द्वारा इस बार मेले को भव्यता देने के लिए सभी माकुम व्यवस्थाएं की गई है और मेले की भव्य तैयारी अभी से प्रारंभ हो गई जिसके तहत 4 मार्च को प्लांट वितरण का कार्य भी होगा नगर परिषद एवं मेला समिति महादेव मार्ग एवं तलाव पाल पर पैदल मार्ग पर समुचित साफ सफाई एवं लाइक व्यवस्था के साथ हो रहे मार्ग अवरुद्ध को खुला करवा कर आमजन को भी राहत प्रदान करवाने पर ध्यान दें

Top