Neemuchhulchal ✍️✍️ ( रिपोर्टर अनिल जटिया ) प्रतापगढ़ शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत् आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान इकबाल खान द्वारा दिये गये आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रतापगढ़ के निर्देशों के तहत जिले में सुहागपुरा में मेसर्स मालवीय किरणा व रिस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया दुकान में 25 kg घी 5 लीटर कोल्डड्रिंक व 2 केजी मसाले अवधिपार पाए गए जिनको मौके पर ही नष्ट करवाए गए तथा साफ सफाई हेतु निर्देश दिए साथ ही चालान भी बनाया गया साथ ही बेसन व तेल के सर्वेलेंस के तहत् नमूने भी लिए गए l साफ सफाई रखने डस्ट बिन रखने हाइजीन रखने पर जोर दिया टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार त्रिपाठी सुनील कुमार पामेचा गोपाल कुमावत विक्रम सिंह मीणा लोकेश माली राधेश्याम रैदास का विशेष योगदान रहा।