Neemuchhulchal ✍️✍️ (दशरथ माली की रिपोर्ट) चचोर। तहसील रामपुरा। जिला नीमच। मध्य प्रदेश । दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के इंजीनियर और ठेकेदार अपनी मनमर्जी कब तक करते रहेंगे जैसे ही समाचार प्रकाशन होते हैं तो दो दिन काम चलाते हैं ग्राम वासियों का कहना है कि फिर 8 दिन तक गायब। आखिर यह सिलसिला कब तक चलता रहेगा क्या इनकी कमियों का भुगतान आम जनता को करना पड़ेगा क्या आम जनता इसी तरह खंडहरों में आती जाती रहेगी आखिर ऐसी ब्रांडेड कंपनी होते हुए भी इस तरह का घटिया निर्माण क्यों कर रही है इनके इंजीनियर और ठेकेदार की कमी का भुगतान आम जनता को करना पड़ेगा जिनको आने-जाने में और निकलने में बहुत ही दिक्कत हो रही है। जिसको आप साप देख सकते हो ।कि ग्रामीण किस तरह से दर्द बयां कर रहा है। पूरे चचोर के यही हालत देखने को मिलेंगे। पूरे गांव को लगभग 6 से 7 माह हो चुके हैं खंडहर बनाए हुए ।पर अभी तक गांव का शुद्धिकरण नहीं हो पाया है ।आखिर सरकार ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट क्यों नहीं करती कई बार समाचार प्रकाशन होने के बाद भी अनदेखा कर रहे हैं