logo

भंवरिया गली की दुर्दशा को सुधारा जनता ने अपने हाथों से

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर अनिल कुमार बैरागी) वार्ड क्रमांक 13 के निवासियों ने समाज सेवा का कार्य करते हुए 3 साल से पड़े भंवरिया गली में गड्ढे जिससे कई बार बूढ़े और बच्चे और जवान गिर चुके हैं कई लोग अस्पताल में अपना इलाज करवा चुके हैं और जनता शिकायत नहीं करती इसलिए हमारे प्रतिनिधि ने बताया है कि पूरी गली में जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं वहां के पार्षद जो है विनोद पाटीदार जो अन्य वार्ड के निवासी हैं वार्ड नंबर 5 से उनका कोई लेना-देना नहीं है जीत के गए उसके बाद आज दिन तक वापस जनता को देखने नहीं आए हैं ऐसा वार्ड वासियों गरीब निवासियों को कहते हैं कि कई बार लोगों को हमने बोल दिया है नगरपालिका के कर्मचारी आते हैं रोज निकलते हैं देखते हैं कभी मुंह और आंखें बंद करके निकलता है तो पास में ही नगर पालिका का उपाध्यक्ष भी वार्ड नंबर 5 का निवासी है जो पास वाली गली के ही निवासी है उनको अपने वार्ड से लेना देना है पड़ोसियों पड़ोस के शब्द को लेने देना नहीं ऐसा वार्ड वासियों ने आरोप लगाए अपना अलग-अलग अस्पताल में इलाज करने के बाद किसी के पर मुंडे किसी के हाथ टूटे कोई बुरा व्यक्ति गिर गया इसी परेशानी को देखते हुए वार्ड नंबर 13 की निवासी चमन लाल जी बीकानेरिया के परिवार के सदस्यों ने यह भिड़ा उठाया जनता की सुविधा और पीडि़त मानव की सेवा करने के लिए अपने निजी खर्चे से मिस्त्री और सीमेंट रहती से पूरी गली में जगह-जगह गड्ढे भरवा जिसके लिए जनता ने बीकानेरिया परिवार का दिल से सरधुवा दिया आभार माना और नगर पालिका को बहुत कोसते हुए नजर आ रहे थे अब जावेद का भगवान ही मालिक है जब मंत्री जी थे तब भी इस वार्ड की अनदेखी की गई और आज भी अनदेखी की जा रही है क्या पार्षद महोदय फुर्सत निकाल के जो कि विनोद पाटीदार है जनता के दर्द पर मलहम लगाने आएंगे जनता से शायद उनका कोई सरोकार नहीं है चुनाव जीतने के बाद जनता जाए बाढ़ में हम जाए नगर पालिका में वार्ड की जनता ने बहुत अनु ने विनय किया उसके बावजूद भी जनता को ही अपने वार्ड की गली को सुधारना पड़ा ऐसी आंधी गहरी गूंगी नगरपालिका को बहुत-बहुतश्रद्धांजलि अर्पित करते हुए क्षेत्र की जनता ने कहा भगवान ऐसी नगर पालिका में ऐसे आक्रमण लोगों को पहुंचा जानता नहीं रहती हो हलचल के लिए अनिल कुमार बैरागी

Top