Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर दशरथ माली) कुकड़ेश्वर। तहसील मनासा ।जिला नीमच कुकड़ेश्वर आदिवासी भील समाज जिला नीमच द्वारा पिछले वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिनांक 5 मार्च 2024 को रामपुरा नगर के स्थापक राजा रामा भील की जयंती के उपलक्ष में भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें रामपुरा तहसील के गांव बिलवास से सुबह 9:00 बजे वाहन रैली प्रारंभ होकर भदाना, नरवाली, गोपालपुरा, चंद्रपुरा, बारवाड़ीया, मजीरिया, जमालपुरा, होते हुए रामपुरा नगर में पहुंचेगी जहां रैली विशाल रूप लेकर नगर भ्रमण कर दोपहर 1:00 बजे दशहरा मैदान पहुंचेगी जहां सभा को संबोधित किया जाएगा उक्त जानकारी देकर समाज जनों के द्वारा देकर सभी समाज जनों से अपील की आदिवासी परिवार जिला नीमच आप सभी क्षेत्रवासियों को सादर आमंत्रित करता है