Neemuchhulchal ✍️✍️????️ (रिपोर्टर अनिल जटिया ) प्रतापगढ़/ जनजाति परिवार की महिलाओं के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए जिले में पशुपालन विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत अनुमोदित ग्राम विकास अभीयोजना (टाडा) के अंतर्गत शनिवार को राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के निर्देशानुसार चयनित गांवों के चयनित जनजाति परिवारों को बकरी यूनिटों का वितरण किया गया। इसके अंतर्गत पंचायत समिति प्रतापगढ़ के 11 जनजाति परिवारों पंचायत समिति सुहागपुरा के 12 जनजाति परिवारों को बकरी यूनिट का वितरण किया गया।आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोहरगढ़ सरपंच गोमालाल मीणा विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिला मीडिया संयोजक गोपाल धाभाई पटेलिया सरपंच नगदीराम मीणा रामपुरिया सरपंच मांगीलाल मीणा और पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉक्टर सुभाष जांगिड़ थे।वितरित बकरी यूनिटों का बीमा भी पशुपालन विभाग द्वारा करवा कर दिया जा रहा है इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. प्रदीप शर्मा वरिष्ठ पशुधन सहायक लक्ष्मी नारायण तेली और देवीलाल मीणा का विशेष सहयोग रहा बकरी यूनिट वितरण से पूर्व पशुपालन विभाग द्वारा अतिथियों का साफा पहनकर स्वागत अभिनंदन किया गया।