Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) मध्य प्रदेश शासन के आदेश पर उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत एस ई सी एल के जोहिला भवन मे एस डी ओ पी पाली शिवचरण बोहित के मुख्य आथित्य मे पुलिस जन संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ, कार्यक्रम की शुरुआत मे नौरोजाबाद थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी के द्वारा पुलिस जन संवाद कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का पुष्प गुछ देकर स्वागत किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम मे उपस्थित मंचा सीन अतिथियों के द्वारा पुलिस जन संवाद कार्यक्रम के बारे में अपने अपने विचार व्यक्त किए गए, कार्यक्रम के मुख्य अथिति शिव चरण बोहित ने अपने उद्बोधन के दौरान पुलिस जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों से, निवास क्षेत्र पर सुरक्षा के वातावरण को कैसे निर्मित किया जाए इस विषय पर चर्चा, आम जनमानस पुलिस से क्या अपेक्षा रखता है इस विषय मे चर्चा, सुरक्षा संबंधी समस्याएं एवं उनके रोड मैप के विषय में चर्चा, जनता से सुरक्षा संबंधी सुझाव के विषय मे चर्चा,एवं पुलिस कार्य प्रणाली से जनता कैसे अवगत कराया जाए इस विषय पर गंभीरता से चर्चा की गई , पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम सभी विषयों को सुनकर कार्यक्रम मे उपस्थित गण मान्य नागरिकों ने भी अपने अपने सुझाव रखें , उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पाली एस डी ओ पी शिवचरण बोहित, तहसीलदार नौरोजाबाद अभय नंद शर्मा, नगर निरीक्षक नौरोजाबाद अरुणा द्विवेदी,एस ई सी एल जोहिला एरिया की डिप्टी जीएम कासरीवाल, सबेरिया नौरोजाबाद सनत तिवारी,, अशोक तिवारी, मनीष सिंह, योगेश द्विवेदी, सहित सैकड़ो गणमान्य नागरिक मौजूद रहे