Neemuchhulchal ✍️✍️ (Riporter मनोज खाबिया) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन जी यादव ने अपने बेटे की शादी सादे समारोह में कर मध्य प्रदेश की जनता के लिए एक मिशाल कायम की एवं आमजन को संदेश दिया की शादी में फिजूल खर्ची को रोक कम खर्चों में भी शादी की जा सकती है। जिसका पालन अगर हर जन करे तो हर समाज में एक रुपता नजर आकर मध्य वर्गीय परिवार व गरीब परिवार होंडा होड़ व लोक लाज से बच कर कर्ज में नहीं डुबेगा व गरिमामय समारोह में शादी कर अपने को भी गौरवान्वित महसूस करेगा।ज्ञात हो जैनाचार्य हुकमेश संघ के नवम् नक्षत्र आचार्य श्री रामलाल जी मसा,उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि मसा ने भी आचार्य भगवंत 1008 श्री नानेश की 100 वीं जन्म शताब्दी पर नया आयाम उत्क्रांति प्रदान की थी जिसका पालन अखिल भारत वर्षीय साधु मार्गी जैन संघ ने देश भर के संघों में चालू करवाई जो निरंतर चल रही है।उत्क्रांति का पालन कर फिजूल खर्ची एवं शादी ब्याह में नाचना गाना संगीत कार्यक्रम एवं भोजन में खाने की मर्यादा रात्रि भोजन आदि नो नियम के साथ पेश कर उत्क्रांति प्रदान की थी जो निरंतर जारी है।अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ उक्त आयाम को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है। वहीं ताजा मिशाल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन जी यादव द्वारा उत्क्रांति के अनुरुप अपने बेटे की शादी कर एक मिशाल कायम की जो मुख्य मंत्री जी की निजी सही सोच व सकारात्मक दृष्टिकोण है इस पहल पर अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी साधु जैन संघ,समता युवा जैन संघ,साधु मार्गी महिला संघ,उत्क्रांति टीम, महत्तम महोत्सव की टीम की कुकडेश्वर,रामपुर, मनासा,जावद व नीमच इकाई ने मुख्यमंत्री की अनुमोदना करते हुए आम जनों से भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार से फिजूल खर्ची रोकने व सादगीपूर्ण ढंग से सीमित खर्चों में शादी की उसके अनुरूप चलने का आव्हान किया।