logo

महाशिवरात्रि पर शाही सवारी को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में सोमवार गणपति स्थापना के साथ शाही सवारी आयोजन शुरू क्षैत्र वासियों में अपार उत्साह

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर महेंद्र सिंह राठौड़) सिंगोली:- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 5 दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर निकाली जा रही शाही सवारी शोभायात्रा की तैयारियां अन्तिम चरण में है पुरे सिंगोली नगर को दुल्हन की तरह रंगबिरंगी लाईट डेकोरेशन, स्वागत द्वार, बैनर,पोस्टर्स से सजाया गया है आयोजन की शुरुआत सोमवार 4 मार्च प्रातः 10:15 बजे गणपति स्थापना के साथ शुरू होगी, 5 मार्च शाम 7:15 बजे मेहंदी एवं मंगलगीत ,6 मार्च प्रातः 7:15 बजे हल्दी मंगलगीत और 7 मार्च को प्रातः 10: 15 बजे बासण कलश एवं शाम 7:15 महिला संगीत, 8 मार्च को भुतेश्वर महादेव मंदिर से 12:15 बजे बारात रवाना होकर तहसील परिसर महादेव मंदिर पर 4:15 बजे पहुचेगी जहाँ पाणीग्रहण संस्कार हौगा, शोभायात्रा पुराना बस स्टैंड, तिलस्वा चौराहा होते हुऐ ब्राह्मणी नदी स्थित नंदीश्वर महादेव पहुचेगी शोभायात्रा में भव्य मनमोहक झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगे सिंगोली नगर में हाल के वर्षों पर नजर डालें तो महाशिवरात्रि पर्व पर निकलने वाली शाही सवारी सिंगोली तहसील एवं जिले के सबसे भव्य महोत्सव में अपना नाम शुमार कर चुकी हैं । भूतेश्वर नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर यह शाही सवारी नदीश्वर महादेव तक पहुंचती है, नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई यह शाही सवारी नगर के साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दर्शन और आकर्षण का केंद्र रहती है । आकर्षक साज-सज्जा के साथ शाही सवारी कि झाकियां अपने मनमोहक अंदाज से सबका मन मोह लेती हैं । इस वर्ष 8 मार्च को महाशिवरात्रि है और इस वर्ष भी शाही सवारी बड़ी धूमधाम से निकलने वाली है शाही सवारी की खास बात यह है कि संपूर्ण तैयारियां शाही सवारी सेवादल निशुल्क एवं सेवा भाव से करता हैं इसी का परिणाम है कि चंद वर्षों में ही शाही सवारी ने धर्मप्रेमी बंधुओं पर अपनी अमिट छाप छोड़ी हैं ।

Top