Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मुकेश राठौर) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समय-समय पर आने वाली छात्र-छात्राओं की समस्या को लेकर विद्यार्थी परिषद तत्पर रहती है। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा जिला नीमच में काफी अनियमितताएं है जिनको लेकर प्राचार्य महोदय को कई बार अवगत करवाया गया है, लेकिन कुछ अनियंत्रित स्टाफ मेम्बर के समक्ष प्राचार्य महोदय भी अपने आप को असहाय महसूस कर रहे है। कुछ प्राध्यापकों के द्वारा लगातार क्लास न लेना और विद्यार्थियों के साथ विवाद करना बढ़ता ही जा रहा है साथ ही विद्यार्थियों की पुलिस कंप्लेट भी कई बार की जा चुकी है। चोरी और ऊपर से सीनाजोरी की जा रही है। बीते एक दो वर्ष से महाविद्यालय के कुछ प्राध्यापक अपने राजनीतिक रसूख का फायदा उठाकर महाविद्यालय में देरी से आना जल्दी घर चले जाना, मुख्यालय पर न रहकर महाविद्यालय में भी मात्र 2 या 3 घण्टे ही रुकना, उनकी शैक्षणिक कार्य के प्रति निष्क्रियता प्रदर्शित करता है। अभाविप ने पिछले कुछ माह से लगातार प्राचार्य महोदय को ज्ञापन एवम मौखिक माध्यम से अवगत करवाया है। बीते कुछ दिनों लगातार स्पोर्ट्स ऑफिसर से विद्यार्थियों द्वारा कक्षा में अध्ययन कराने का अनुरोध किया जा रहा था व दिनांक 27 फरवरी 2024 को महाविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर उदय भान सिंह जी यादव से योगा और फिजिकल एजुकेशन क्लास लेने का अनुरोध किया गया तो उनने जोर जोर से बोलकर गाली गलौच शुरू कर दी और नोबत हाथापाई की आ गयी व विद्यार्थियों की पुलिस में शिकायत भी कर दी जो कि महाविद्यालय की गरिमा के लिए ठीक नही है। इससे पूर्व 6 दिसंबर 2023 को भी इसी प्रकार का अनुरोध कुछ प्राध्यापकों से किया गया था, तब भी विवाद प्राध्यापकों द्वारा पुलिस में विद्यार्थियों की शिकायत की गई। इन्ही विषयों को लेकर अभाविप रामपुरा के द्वारा आज विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन सौंप कर 7 दिवस के भीतर सभी मांगे पूरी करने की मांग की गई ताकि महाविद्यालय में नियमितता एवम अनुशासन पुनर्स्थापित करेगे। जिससे कि महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण निर्मित हो। अन्यथा मांगे पूरी नहीं होने पर विद्यार्थियों के हित मे अभाविप को आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।