logo

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार पुलिस थाना गाँधीसागर में जन संवाद का आयोजन

Neemuchhulchal ✍️✍️ रिपोर्टर विनोद कुमार ईरवार जिसमे नगर की समस्याओ को लेकर उपस्थित लोगों ने थाना प्रभारी तरुणा भारद्वाज के समक्ष रखी गई। समस्याए जिनमे शासकीय विद्यालय एवं अस्पताल प्रांगण मे रात्री को असमाजिक तत्वों द्वारा शराबखोरी रोकना , मुख्य सडक मार्ग पर तेज स्पीड से वाहनो के आवागमन पर नियंत्रण हेतु गति अवरोधक बनवाना , मुख्य सडक किनारे व्यवसायिक प्रतिष्ठानो द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाने , प्रमुख चौराहो पर बाधित बन रहे अतिक्रमण हटवाने, नाबालिग बच्चों द्वारा तेज गति से दोपहिए वाहनों पर रोक लगाने, बालिका छात्रावास के सामने सीसी कैमरे लगवाने, सहित आगामी त्यौहारो पर शांति व्यवस्था कायम रखने, पुलिस गश्त बढ़ाने की बाते उपस्थित लोगो ने कही । थाना प्रभारी भारद्वाज ने कहा कि समस्याओ के निराकरण हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाएगी तथा जन संवाद कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे ।इस अवसर पर सरपंच मनीष परिहार , जनप्रतिनिधी गण सहित गणमान्य नागरिक, पुलिस थाना स्टॉफ उपस्थित थे ।

Top