logo

रामपुरा थाने में जन संवाद का आयोजन रखा गया

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर दशरथ माली) रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश रामपुरा पुलिस थाने में जन संवाद को लेकर आयोजन रखा गया इस आयोजन में नगर से कई लोग पहुंचे एवं पत्रकारों की भी मौजूदगी दिखाई दी जन संवाद को लेकर सभी ने समस्या सुनाई तो वही समस्याओं को लेकर जनता के द्वारा नगर के मुख्य मार्गो पर तेज गति से चलने वाले वाहनों एवम तेज आवाज करने वाले साइलेंसर पर प्रतिबंध लगाने को कहा तो वही सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने, डीजे, बैंड बाजे वालो पर प्रतिबंध लगाने को भी जनता ने अपनी बात रखी इस प्रकार कई छोटे बड़े मुद्दे को लेकर सभी ने अपनी बात एसडीओपी मनासा व रामपुरा थाना प्रभारी विपिन मसीह के सामने मुद्दे रखे गए तो वहीं एसडीओपी द्वारा जनता को आश्वस्त किया गया है कि आपकी जो भी समस्या उसका जल्द निराकरण किया जायगा । एवं जनता के सहयोग से पूरे रामपुरा शहर में कैमरे लगाए जाएंगे ऐसी पहल एसडीओपी की ओर से की गई ।इस अवसर पर रामपुरा नगर परिषद अध्यक्ष जीतू जागीरदार प्रतिनिधि, रामपुरा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से सभी पत्रकार गण आदि शहर वासी उपस्थित रहे

Top