logo

पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम का उद्देश्य जनता व पुलिस के बीच सामंजस्य से अपराधो पर लगाम लगाना है एसडीओपी वैशाली सिंह

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर निर्मल मूंदड़ा रतनगढ) रतनगढ़ में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम का वृहद आयोजन संपन्न मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया की मंशानुसार व पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी आदेशानुसार रविवार दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक नीमच जिले मे भी सूबे के सभी पुलिस थानों में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत बैठके आयोजित की गई।इसी कड़ी मे स्थानीय वीरेंद्र कुमार सकलेचा सामुदायिक भवन जाट रोड रतनगढ़ पर नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनधियो, व्यवसाइयों,सरपंचों, चिकित्सको,पत्रकारों व आमजन से दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक जनसंवाद बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें रतनगढ़ सहित डिकैन पुलिस चौकी एवं जाट पुलिस चौकी के प्रबुद्ध जन सम्मिलित हुए।कार्यक्रम में जावद की नवागत प्रभारी एसडीओपी वैशाली सिंह ने बड़ी संख्या में उपस्थित प्रबुद्धजनों से विस्तृत परिचर्चा कर संवाद किया।इस दौरान मंचासीन पदाधिकारियों मे नायब तहसीलदार शत्रुध्न चतुर्वेदी भी मौजूद रहे।इस अवसर पर जावद एसडीओपी वैशाली सिंह ने उपस्थित आमजन से चर्चा करते हुए कहा कि आगामी त्यौहारों को सौहार्द पूर्ण व शांतिपूर्ण वातावरण मे आपसी भाईचारे के साथ मनाए।इस दौरान एसडीओपी वैशाली सिंह ने आम जन की समस्याओं को भी सुना और उनको डायरी मे नोट कर जल्द निराकरण करने के लिए आश्वस्त किया।साथ ही अपने मोबाइल नम्बर भी दिये।और बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच संवाद के माध्यम से सामजंस्य बिठाकर अपराधों पर लगाम लगाना है।इस दौरान एसडीओपी वैशाली सिंह ने जाट मे सभी प्रमुख मार्गों पर जन सहयोग के द्वारा शिघ्र ही सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी बात कही।इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह राजपूत, ओमप्रकाश मूंदड़ा, सरपंच ऊगमसिंह राजपूत,सतीश व्यास, जोगेंद्र चारण, शिवनंदन छिपा, लालाराम धाकड़, नानालाल चारण, देविलाल कुमावत, राजा बाबू खिंची, मुजीब पठान, ईनु पठान, पत्रकार गण सिराज खान, निर्मल मूंदड़ा, आजाद खान, संतोष गुर्जर आदी के द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन के कार्यो की सराहना करते हुए थाने पर पुलिस स्टाफ की कमी को दूर करने,बच्चो मे गांजे सहित अन्य प्रकार के नशीले पदार्थो की लत बढने, थाने से समय पर प्रेस नोट जारी नहीं करने, चालानी कार्यवाही के नाम पर किसानों को बेवजह परेशान करने,शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल रतनगढ़ के बाहर प्रतिदिन लगने वाले असामाजिक तत्वों के जमावड़े को हटाने सहित कई प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया।व आवश्यक सुझाव भी दिए।जन संवाद कार्यक्रम में रतनगढ़ थाना प्रभारी भुवान सिंह गोरे, डीकेन चौकी प्रभारी शिवराजसिंह खींची, जाट चौकी प्रभारी मंगलसिंह, एएसआई कैलाश राठौर, प्रबुद्ध जन,व्यापारी, कर्मचारी, राजनेता, पत्रकारगण, रतनगढ़ जाट एवं डिकैन का समस्त पुलिस स्टाफ एवं आम नागरिक उपस्थित रहे। समस्त कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन थाना प्रभारी श्री भुवानसिंह गौरे ने किया।

Top