नीमच। आज दिनांक 1/3/2023 को नवांकुर संस्था नीमच सुरेश लोक शिक्षा समिति द्वारा सेक्टर नंबर 1 मैं आने वाली समितियों की माह फरवरी की दूसरी बैठक ग्राम जवासा मैं शाम 6:00 जिला समन्वयक श्री वीरेंद्र सिंह जी ठाकुर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में रखी गई इस बैठक में निम्न बिंदुओं पर विचार किया गया जैसे कि जल संरक्षण अभियान ऊर्जा संरक्षण अभियान प्रधानमंत्री आवास योजना साक्षरता अभियान,अंकुर पौधारोपण अभियान एवं लाडली बहना अभियान नशा मुक्त भारत अभियान वह आयुष्मान कार्ड योजना के बारे में चर्चा की गई साथ ही साथ ही नशा मुक्त जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्राम भादवा माता ग्राम पंचायत में आने वाले गांव रायसिंह पुरा में नशा मुक्त सर्वे कराने का फैसला लिया तथा इसकी जानकारी 10 दिन के अंतर्गत देने पर सलाह दी गई अंत में बैठक में आने वाली सभी समितियों को अपने दस्तावेज शीघ्र पूरे करने की सलाह दी गई साथ ही जवासा में प्रस्फुटन समिति में नवीन सदस्यों को जोड़ने की प्रक्रिया की गई। समिति के दस्तावेजीकरण हेतु चर्चा की। राजेंद्र सिंह चौहान नवांकुर संस्था नीमच सुरेश लोक शिक्षण समिति