logo

मोदी सरकार ने जाति का भेद भाव खत्म किया है (सांसद गुप्ता)

Neemuchhulchal ✍️✍️ (नयागाँव रिपोर्टर मुकेश प्रजापत ) सोमवार दोपहर 1बजे संसदीय शेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता का जनसम्पर्क नयागाँव पहुचा जिसका स्वागत नगर अध्यक्ष मुकेश जाट उपाध्यक्ष हरीश धाकड़ सांसद प्रतिनिधि सुरेश धाकड़ ने किया जनसमपर्क वार्ड नौ मे होते हुवे रामकुंड परिसर पहुचा जहा राशन वितरण की दुकान नंबर 2 पर पहुचे जहा सांसद सुधीर गुप्ता द्रारा उपभोक्ताओं को निशुल्क चावल के बेग वितरण किए गये जहा भाजपा के कार्यक्रता पार्षद गण नागरिकगण को संबोधित करते हुए कहा की केन्द की मोदी सरकार ने देश मे जातिवाद को खत्म किया है हर वर्ग व हर धर्म की जनता को लाभ पहुंचाया गया है सबका साथ सबका विकास लेकर चलते अब तो सिर्फ देश मे चार जाति बची है वो है महिलाऐ युवा किसान ओर गरीब इनको लेकर चलना है जनसंपर्क मे जिला भाजपा अध्यक्ष पवन पाटीदार मंडल अध्यक्ष सचिन गोखुरू नगरवासियों उपस्थित थे

Top