logo

नहीं रहे श्री घिसालाल जी नागदा अंचल में शोक की लहर

Neemuchhulchal ✍️✍️ सरवानिया महाराज(रिपोर्टर अनिल लक्षकार) क्षेत्र के जाने-माने भागवत कथा के प्रखर प्रवक्ता पंडित श्री घीसालाल जी नागदा नवलपुर वालों का आज आकस्मिक निधन हो गया उक्त समाचार सुनते ही समूचे अंचल में शोक की लहर दौड़ गई श्री घीसालाल जी नागदा भागवत कथा के प्रखर प्रवक्ता थे तथा ज्योतिष शास्त्र का बेहद अनूठा अनुभव था आपके द्वारा कितने ही लोगों को गुरु नाम दे कर उनके जीवन को परिवर्तित किया गया तथा कितने ही लोगों के दुख दूर करने हेतु अपने ज्योतिष शास्त्र से दिव्य उपाय बताएं आज अचानक उनके निधन का समाचार सुनकर हर कोई स्तब्ध सा रह गया उक्त समाचार से क्षेत्र ही नहीं संपूर्ण नीमच जिले को भारीक्षति हुई है|

Top