Neemuchhulchal ✍️✍️ ब्ड शुगर और ब्लड प्रेशर की होगी निशुल्क जांच ओर दी जाएगी निशुल्क दवाईयां सिंगोली :-जिले के ज्ञानोदय मल्टिस्पेश्यलिस्ट हाॅस्पिटल एवं हरिओम मित्र मंडल सिंगोली के सयुंक्त तत्वाधान मे दिनांक 11 मार्च को प्रात 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निशुल्क सर्व रोग निदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन स्थानीय गौतमालय भवन विवेकानंद बाजार मे आयोजित किया है। जिसमे न्यूरो एवं स्पाइन सर्जरी,क्रिटिकल केयर एवं ट्रॉमा,लेप्रोस्कोपिक सर्जरी,लेजर सर्जरी,युरोलोजिस्ट सर्जरी,अस्थि रोग विभाग,केंसर रोग,स्त्री एवं प्रसूति रोग,शिशुरोग नवजात गहन इकाई, I.C.N.सुविधा विभाग के चिकित्सक शिविर मे अपनी सेवाएं देगे ओर इन रोगो से संबंधित सभी प्रकार के ऑपरेशन ज्ञानोदय मल्टिस्पेश्यलिस्ट हाॅस्पिट मे किए जाते है। मिली जानकारी के अनुसार नीमच स्थित हाॅस्पिटल मे आयुष्मान योजना के अंतर्गत निशुल्क ऑपरेशन व भर्ती की सुविधा उपलब्ध है। शिविर मे आने वाले रोगी अपने रोग की पुरानी पर्चिया एवं जांचे और आधार कार्ड जरूर साथ लाए। शिविर मे अपना पंजीयन कराने के लिए राजू व्यास 9424537562 ओर निरंजन शर्मा 94240800067 पर सम्पर्क करे।