Neemuchhulchal ✍️✍️ ( रिपोर्टर अनिल जटिया ) देवली कलां। सोजत उपखंण्ड क्षेत्र का ग्राम पंचायत कंटालिया में सोहनलाल मौर्य व परिवार द्वारा उनके दिवंगत पिता वीरमराम जी मौर्य की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृति शेष बहिन सुश्री तोता मौर्य की याद में पे टु सोसायटी के तहत समाज के भूखंड पर कमरा बनवा कर रैगर समाज कंटालिया को लोकार्पण कर सुपुर्द किया गया आखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र मौर्य ने बताया कि सोहनलाल मौर्य एवम परिवार अध्यक्ष रैगर समाज कंटालिया सोहनलाल पुत्र खरताराम मय कार्यकारिणी के सदस्य पोलाराम तेजाराम चम्पालाल विजयप्रकाश कुलदीप मौर्य सहित भामाशाह परिवार के सदस्यों मीठालाल हजारीमल घेवरराम रमेश मौर्य द्वारा विजयकुमार बालोटिया मदरूपराम सुखाड़िया रैगर समाज सेवा संस्था पाली के अध्यक्ष मनीष तिलक भट्ट उपाध्यक्ष शेषमल कुर्डियां सचिव अशोक भट्ट कोषाध्यक्ष तारा चंद सुखाड़िया अखिल भारतीय रैगर महासभा शाखा पाली के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भट्ट महासचिव किशन खोरवाल कोषाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रवि बालोटिया उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मुकेश जागरवाल पारसमल सिंगाड़िया डॉ भरत सेज़ू सहायक आचार्य मेडिकल कॉलेज पाली सुगन गौड़ डॉ रमेशकुमार मनोज परिहार आदि का साफा पहनाकर व मोमेंटो भेट कर स्वागत किया गया रैगर समाज कंटालिया के अध्यक्ष सोहनलाल पुत्र खरताराम मय कार्यकारिणी रैगर समाज सेवा संस्था पाली एवम अखिल भारतीय रैगर महासभा द्वारा भामाशाह सोहनलाल मौर्य एवम उनके पूरे परिवार साफा माला पहनाकर सम्मानित किया गया भामाशाह सोहन लाल मौर्य द्वारा समाज को समर्पित कक्ष निश्चित ही आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर साबित होगी इनके त्याग समर्पण एवम सेवा भाव युगों युगों तक याद रहेगा रैगर समाज के गणमान्य बड़े बुजुर्ग युवाऔ एवं महिलाएं उपस्थित थे