Neemuchhulchal ✍️✍️ [रिपोर्टर अनिल कुमार बैरागी ] जावद रतनगढ़ थाने के अंतर्गत डिकैन चौकी के समीप अंतर्गत कंजार्डा भगवानपुर मार्ग पर जो हुई घटना इसके जिम्मेदार कौन है क्या यही भाजपा सरकार है या अवैध वसूली के कारोबार सकलेचा के क्षेत्र में दिनदहाड़े हो रहे क्या जावद तहसील अब यूपी बिहार की तर्ज पर अवैध वसूली होती जा रही हैऐसा लगता है रेट माफिया और इन लोगों में की पुलिस का खौफ नहीं है यह भाजपा सरकार के मुंह पर जावर तहसील के अजय योद्धा ओम सकलेजा के मुंह पर एक तमाचा है क्योंकि जनता माफिया और अवैध वसूली कर्ताओं को नहीं जानती पुलिस सोई रहती है या पुलिस इसमें इंवॉल्व है यह सारी घटनाएंदुर्घटना नहीं होती है एक जानबूझकर अवैध वसूली का जो वीडियो है यह बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है अपने क्षेत्र में यह पहली घटना जो चिंता के सामने आई है इसके लिएकलेक्टर महोदय को एसपी महोदय को अति शीघ्र कार्रवाई करें अन्यथा जनता अब सड़कों पर आ जाएगी इस जो तहसील में या नीमच जिले में कहीं गोली कांड हो रहे हैं कहीं अवैध वसूली कहीं अपहरण हो रहे क्या धीरे-धीरे या बिहार बनता जा रहा है या शासन हाथ पैर हाथ भर के आंखें बंद करके बैठा हैकी संज्ञान लेकर अपराधियों और रेट माफिया या खनन माफिया के खिलाफकारोबार के साथदोनों के साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें के की जाना चाहिएआता है यह नीमच जावद तहसील की है घटना