Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्ट मुकेश राठौर) रामपुरा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रतिभावान स्वयंसेवक नितिन घावरी कक्षा बी.ए तृतीय वर्ष का सात दिवसीय राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर जिला राजगढ़ मे चयन हुआ जिसमे उनके द्वारा सहभागीता की गयी । उक्त शिविर दिनांक 03 मार्च से 09 मार्च 2024 तक तहसील पचोर जिला. राजगढ़ मे आयोजित किग्रा गया था। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशीष कुमार सोनी ने बताया कि महाविद्यालय परिवार के लिए यह हर्ष का विषय है कि रामपुरा महाविद्यालय के होनहार राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक नितिन घावरी का उक्त शिविर में चयन हुआ व उनके द्वारा सहभागिता की गयी। राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर मे उनके द्वारा भागीदारी कर विभिन्न राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्तरदायित्वों कार्यों से वे रूबरू हुए । उनके चयन पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.बलराम सोनी एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ,परिवारजन, इष्टमित्रों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की है