logo

नरेन्द्र मोदी विचार मंच के बैनर तले रेल रोको आंदोलन

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) उमरिया जिले के नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन मे नरेन्द्र मोदी विचार मंच के बैनर तले रेल रोको आंदोलन पर क्रमिक भूख हड़ताल का आज सतवा दिन अपनी मांगों को लेकर बिना कुछ खाये पिए अपने तन मन को जलाते तपाते हुए भूख हडताल मे बैठे ग्राम पिनौरा के नीलकमल चतुर्वेदी, संतोष राय, राजेश तिवारी, निकेश चतुर्वेदी, फूलचंद बर्मन, महेंद्र गुप्ता, बुल्ला चौधरी,दादूराम राय, अजय, मनीष अग्रवाल, अमन अग्रवाल क्षेत्रीय जन मानस के साथ अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठकर रेल प्रशासन को जगाने का काम कर रहे है । इस पर भी रेल प्रशासन नहीं जागा तो अंतिम समय रेल रोको आंदोलन होगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी रेल प्रशासन की होगी

Top