logo

किसान के खेत में मिली सूर्य देव की 10वीं शताब्दी की प्रतिमा, पूजा-अर्चना करने इकट्ठा हुए लोग

Neemuchhulchal ✍️✍️ भोपाल अनूपपुर जिले के कोतमा तहसील एवं जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत छुल्हा अंतर्गत पकरिया गांव में बीती शाम खेत में खुदाई के दौरान सूर्य देव की प्राचीन प्रतिमा निकली। यहां 70 वर्षीय हीरालाल पिता ददना यादव निवासी पकरिया के खेत में जेसीबी से यूके लिपटिस की जड़ को हटाते समय दसवीं शताब्दी की सूर्य देव की प्राचीन प्रतिमा प्राप्त हुई है

Top