Neemuchhulchal ✍️✍️ बुकिंग नहीं होने पर भी तत्काल रिफंड IRCTC देगी सुविधा ट्रेन यात्रियों को सबसे ज्यादा झुंझलाहट तब होती है, जब टिकट कैंसिल करने या बिना बुकिंग के पैसे कटने के बाद रिफंड में कई दिन का समय लगता है. रेलवे के पास रोजाना इससे जुड़ी सैकड़ों शिकायतें आती हैं. IRCTC अब इस समस्या का हल निकालने जा रही है. इसके बाद महज घंटेभर में यात्रियों का पैसा वापस लौट आएगा.