logo

ये घूंघट में कोई आम महिला नहीं हैं

Neemuchhulchal ✍️✍️ ये घूंघट में कोई आम महिला नहीं हैं. ये IAS अधिकारी कृति राज हैं, जो आज फ़िरोज़ाबाद में आम महिला बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंच गई थी. निरीक्षण के दौरान इन्होंने आममरीज बनकर पर्चा बनवाया.डॉक्टर के पास पहुंची, तो डॉक्टर ने ढंग का व्यवहार नहीं किया. 50 फ़ीसदी दवाईयां एक्सपायर मिलीं.

Top