Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर सत्यनारायण सुथार) रोज हो रहे हैं।एक्सीडेंट, लड़खड़ा रही है।गाडियां नतीजा भूगत रहे हैं। क्षेत्रवासी शायद किसी बडे हादसे के इंतजार में बेठे है।विभागीय अधिकारी,नेता और कर्मचारी जावद विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छौर पर बसे ग्राम पंचायत जाट क्षेत्र की सड़के पूरी तरह जर्झर हालत में है।सड़को पर बड़े-बड़े गड्डो के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।लेकिन अभी तक ना ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सड़कों की सुध ली और ना ही किसी राजनेता ने।आए दिन दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं।लेकिन क्षेत्र वासी अपनी व्यथा सुनाएं भी तो किसको। विधानसभा चुनाव के वक्त क्षेत्रिय विधायक ने भी रतनगढ़ से ग्वालियर कलां तक की सड़क को डबल रोड बनाने की बात कही थी।लेकिन चुनाव के बाद नई सरकार के गठन के इतने माह बीत जाने के बाद भी अभी तक जाट क्षेत्र की सड़कों की तरफ किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया।जाट से अन्य 3 ग्राम पंचायतों के लगभग 30 से भी अधिक गांवो को जाट से जोड़ने वाली मुख्य सड़क जा रही है।उक्त सडक ग्राम जाट से होकर गोल डूंगरी,हनुमान चौराहा से होकर दौलतपुरा, खाती खेड़ा,श्रीपुरा आदि ग्राम पंचायतों के गांवों के बीच से निकल रही है।जिसमें 24 घंटे आवागमन चालू रहता है।वही मध्यप्रदेश को राजस्थान से जोड़ने वाला भी यही एक मात्र सड़क मार्ग हैlजहाँ से सभी यात्री बसो,स्कूली बसो व अन्य दुपहिया, चार पहिया वाहनों का आवागमन भी होता है।लैकिन यहां पर केवल कहने के लिए ही डामर की पक्की सड़क है।जबकि वास्तविकता मे सड़क की हालत इतनी अधिक खराब एवं खस्ताहाल हो चुकी है।कि वाहन चलाना तो बहुत दूर राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।हालात ऐसे बद से बदतर हो चुके हैं।कि यहां सड़कों में गड्ढे हैं।या गड्ढों में सड़क।कोई भी कह नहीं सकता।जाट क्षेत्र की ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों राजनेताओं व कुछ दिन पहले जाट क्षेत्र दौरे पर आए जिला कलेक्टर महोदय को भी इस गंभीर समस्या से अवगत कराया था।और उन्होंने शीघ्र समस्या के निराकरण की बात कही थी।लेकिन आज तक समस्या पर किसी का ध्यान नहीं गया।पत्रकारों के द्वारा कई बार संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को समाचार पत्रो के माद्यम से जानकारी देने के बाद भी क्षेत्र के राहगीरों की समस्याओं से किसी को कोई सरोकार नहीं है। अगर समय रहते उक्त सड़क को सही तरिके से पैच वर्क कर गड्ढों को नहीं भरा गया तो आगामी दिनों किसी बड़ी दुर्घटना के होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।इस सम्बंध मे पीडब्ल्यूडी अधिकारी इंजीनियर पंकज खराड़ी ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में है।अभी पैचवर्क का बजट नही है।जल्द ही मिट्टी डलवा कर खड्डे भरवाने का कार्य शुरू कर देंगे