Neemuchhulchal ✍️✍️✍️✍️ इंदौर के एयरपोर्ट में सुरक्षा के मद्देनजर महत्वपूर्ण लिये गये है। इसके अनुसार अतिमहत्वपूर्ण एवं महत्वपूर्ण व्यक्तियों के आगमन के समय एयरपोर्ट की वीआईपी लाउंज में अधिकतम 25 व्यक्तियों के लिये ही अनुमति दी जायेगी। इसके अलावा किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह जानकारी आज यहां कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में दी गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी, एयरपोर्ट के डायरेक्टर श्री सी.वी. रविन्द्रन, सीईआईएसएफ के श्री मनिन्दर सिंह सहित पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि एयरपोर्ट पर निर्धारित प्रोटोकॉल और नियमानुसार सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किये जा रहे है। सुरक्षा आडिट की अनुशंसा अनुसार अतिमहत्वपूर्ण एवं महत्वपूर्ण व्यक्तियों के आगमन के समय एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज सुरक्षा के मद्देनजर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये है। इसके अनुसार वीआईपी लाउंज में अधिकतम 25 व्यक्तियों के लिये ही अनुमति दी जायेगी। अन्य अनाधिकृत व्यक्तियों का इसमें प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।