Neemuchhulchal ✍️✍️✍️✍️ (रिपोर्टर अनिल जटिया ) प्रतापगढ़ पीडियाट्रिशियन डॉ जीवराज मीणा ने प्रतापगढ़ के मुख्य चिकित्सा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का पदभार गुरूवार को ग्रहण कर लिया डॉ. जीवराज सीएचसी मुंगाना पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के रूप में तैनात थे गुरुवार को उन्होंने सीएमएचओ कार्यालय पहुंचकर स्टाफ की उपस्थिति में पदभार का चार्ज लिया गौरतलब हो की डॉ जीवराज मीणा पूर्व कैबिनेट मंत्री नंदलाल मीणा के दामाद एवं वर्तमान कैबिनेट श्री मंत्री हेमंत के बहनोई है पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने कहा कि वे सरकार की महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं को आम जनता तक गांव के दूर दराज इलाकों तक पहुंचने का कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताओ में प्रतापगढ़ की आदि बाहुल्य जनता को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना हैं आपको बता दे कि डॉक्टर जीवराज मीणा बचपन से मेघावी छात्र रहें है डॉ मीणा का जन्म धारियावद मेयाला अणत में हुआ था उन्होंने अपनी प्रारंभिक परीक्षा नवोदय जैसी संस्थाओं से उत्तीर्ण करने के पश्चात एमबीबीएस संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज जोधपुर से हासिल की। इसके बाद (पीडियाट्रिक)लाला राजपत राय कॉलेज मेरठ उत्तर प्रदेश से किया। इसके पश्चात वह सरकारी चिकित्सक के रूप में मुंगाना सीएससी पर बतौर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के रूप में विगत 11 सालों से सेवाएं दे रहे थे डॉ जीवराज मीणा ने कहा कि आज वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं तो इसमें उनकी माता भूल्कीदेवी और पिता मकना जी मीणा का सबसे बड़ा योगदान हैं अंत में उन्होंने सभी का अभिवादन कर बेहतर कार्य करने की बात कही है। फोटो कैप्शन... सीएमएचओ पदभार का चार्ज लेते डॉ जीवराज मीणा।