Neemuchhulchal ✍️✍️✍️✍️ (रिपोर्टर अनिल जटिया ) बांसवाड़ा नीरज के पवन साहब द्वारा जिला कलेक्टर सभागार में मीटिंग के दौरान दिए गए आदेशों की पालना में आज से प्रतापगढ़ जिले के सभी होटल नाश्ता बनाने वाले व्यापारियों को खुले में कोई भी खाद्य सामग्री नहीं रखने साफ सफाई रखने डस्टबिन रखने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये जिसकी पालना में आज से पूरे जिले में अभियान का आगाज किया गया जिला कलेक्टर डॉ अंजलि राजोरिया द्वारा दिए गए निर्देशों में आज सुहागपुरा पीपलकूट क्षेत्र में विभिन्न होटलों दुकानों का निरीक्षण किया गया मौके पर ही खराब हुई खाद्य सामग्री को नष्ट कराया गया तथा खुले में रखी हुई खाद्य सामग्री कचोरी समोसे जलेबी आदि को शोकेस मे रखने या स्टील की जाली से ढकने हेतु पाबंद किया गया जिन दुकानदारों के दुकान के बाहर हमारे यहां 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों को तंबाकू चीज नहीं बेची जाती है ऐसा चेतावनी बोर्ड नहीं लगाने वाले व्यापारियों के कोटपा अधिनियम के तहत चालान भी काटे गए सुहागपुरा स्थित देव रेस्टोरेंट पर मौके पर ही संभागीय आयुक्त नीरज के पवन द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए गए जिस पर जलेबी रिफाइंड सोयाबीन तेल कचोरी का नमूना लिया गया जिसे जांच हेतु लैब में भिजवाया गया तथा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी कुल 5 नमूने लिए गए आज हुई कार्यवाही में संभागीय महोदय नीरज पवन खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार त्रिपाठी खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार पामेचा सहयोग गोपाल कुमावत सुरक्षा गार्ड लोकेश माली राधेश्याम रैदास उपस्थित थे ।