Neemuchhulchal ✍️ ✍️ ( रिपोर्टर अनिल जटिया ) प्रतापगढ़,15 मार्च जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने बताया की माननीय पूर्व मंत्री नन्दलाल मीणा द्वारा प्रस्तुत शिकायत पत्र के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के 5 किमी के आस-पास के गांवों में विगत 3 वर्षों के दौरान किये गये कृषि भूमि आवंटन में हुई अनियमितताओं के कमेटी का गठन किया गया था जिसके द्वारा 5 किमी परिधि क्षेत्र में आने वाले राजस्व ग्रामो टिमरवा मनोहरगढ़ छोटी बम्बोरी करमदीखेड़ा मणावला बनेडियाखुर्द एवं चतरिया खेड़ी में हुए आवंटनों के प्राप्त रिकार्ड अनुसार कुल 68 भूमि आवंटन प्रकरणों में 73.68 हैक्टर राजकीय भूमियों का आवंटन होना पाया गया उन्होंने बताया की उक्त आवंटन प्रकरणों के संबंध में गठीत कमेटी द्वारा समुचित रिकार्ड एवं रिपोर्ट प्राप्ति उपरान्त की गई जांच में 38 प्रकरण प्रक्रियात्मक एवं तकनीकी दोनों आधार पर अवैध तथा 30 प्रकरण प्रक्रियात्मक आधार पर त्रुटि पूर्ण पाये गये इस संबंध में कमेटी द्वारा प्रत्येक प्रकरणवार चैक लिस्ट मेमों एवं समेकित लिस्ट तैयार करते हुए उक्त आवंटनों की वैधानिकता अवैधानिकता के संबंध में विस्तृत प्राथमिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है ऐसे समस्त प्रकरणों को निरस्त करने हेतु विधिक प्रक्रिया के साथ 14 (4) एवं रेफरेन्स प्रकरण तैयार करने के निर्देश प्रदान किये गये है। साथ ही अवैधानिकता के साथ हुए भूमि आवंटन प्रकरणों में संलिप्त अधिकारियों / कार्मिकों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए विरूद्ध सक्षम स्तरों पर विभागीय एवं फौजदारी प्रकरण दर्ज कराये जाएंगे जांच कार्यवाही रिपोर्ट अनुसार विस्तृत प्रतिवेदन राज्य सरकार राजस्व विभाग एवं राजस्व मण्डल अजमेर को अग्रेषित की जाएगी।