logo

विधुत की बड़ी दरों का विरोध कर ज्ञापन दिया

Neemuchhulchal ✍️✍️✍️✍️ (रिपोर्टर मनोज खाबिया ) मध्य प्रदेश पश्चिमी विद्युत वितरण कंपनी विद्युत मंडल जबलपुर द्वारा वर्तमान में पिछली विधुत दरों का बड़ा कर आम उपभोक्ता के सिर बोझ बड़ा दिया उक्त दरों में व वर्तमान के बिलों में संशोधन करने करके बड़ी हुई दरें कम कर बिजली बिल पुर्व की राशि के मान से दिया जाकर आम उपभोक्ता पर बड़ रहें अतिरिक्त बोझ को कम किया जाकर राहत देने व विधुत वितरण निगम मंडल के निर्णय का विरोध ग्रामीणों ने किया। समीपस्थ गांव कुंडलिया एवं आसपास के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर बड़ी हुई दरों को कम कर पूर्व की भांति जो राशि निश्चित है। उक्त राशि के मान से बिल देने की मांग का एक ज्ञापन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री के साथ ही आयोग पावर सबमिशन कंपनी लिमिटेड जबलपुर के नाम दिए गए एवं मध्य प्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण मंडल के खिलाफ एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिया उक्त ज्ञापन का वाचन देवचंद गुर्जर ने समस्त ग्रामीण एवं उपभोक्ताओं की ओर से कर विद्युत मंडल से मांग की एवं शासन प्रशासन से अनुरोध किया कि विद्युत खपत की राशि नहीं बढ़ाई जाए। उक्त अवसर पर कुकडेश्वर सुपर वायजर उईके ने सभी को आस्वस्त किया व कहा आपकी मांग को मैं आगे पहुंचा दूंगा‌ । ज्ञापन देने में कुंडलिया एवं आसपास के करीबन दस से बीस गांव के ग्रामीण उपभोक्ता साथ में थे। उक्त जानकारी प्रेस नोट में देवचंद गुर्जर कुंडलिया ने दी

Top