logo

रामपुरा तहसील में एक बार फिर चोरों ने लगाई सेंध

*neemuchhulchal ✍️✍️✍️✍️???????? रिपोर्टर, दशरथ माली राहुल पिता मोहनलाल रावत निवासी गांव सांगा खेड़ा माताजी ग्राम पंचायत देवरान तहसील रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश सांगा खेड़ा निवासी राहुल रावत की मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 44 एम यू 4406 जो अपने घर के बाहर खड़ी थी कल 15,03,2024 की रात्रि 12:00 बजे के लगभग चोरों ने धावा बोल मोटरसाइकिल को चोरी कर ली। जिसकी राहुल पिता मोहनलाल जाति रावत उम्र 27 वर्ष में रामपुरा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि रामपुरा तहसील में जिधर देखा जिधर चोर अपनी मनमानी कर रहे हैं और शासन प्रशासन की आंखों में मिर्ची डाल ही देते हैं ।चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं गरीब और मजदूर किसान राहुल पिता मोहनलाल मजदूरी करते हैं और मजदूरी के लिए उनको दूर जाना पड़ता है इस एवज में उन्होंने दो से तीन साल पहले मोटरसाइकिल खरीदी थी जिसका कर्ज वह दे भी नहीं पाए थे। उससे पहले ही चोरों ने मोटरसाइकिल उड़ा ली इस और शासन और प्रशासन ध्यान दें। ऐसा ही वाक्या देवरान में ट्रैक्टर चोरी का आया था उससे पहले व्यवसाय पोरवाल को चोरों ने दावा बोलकर लठ से मारा था चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं उसके बावजूद भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहे हैं चोरों का एक देखा जाए तो बहुत बड़ा गिरोह सक्रिय है रामपुरा तहसील में इस और प्रशासन को शक्ति बरतनी चाहिए और चोरों के इस गैंग को नेस्थानाबुद्ध करना चाहिए ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए जुड़े रहे नीमच हलचल से अभी प्ले स्टोर से डाउनलोड करें ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें 97702 74196

Top