Neemuchhulchal ✍️✍️✍️✍️ (रिपोर्टर सत्यनारायण सुथार) ग्राम जाट का नवीन आंगनवाड़ी भवन खुद ही हुआ बदहाल,तो भला कैसे होगा नौनीहाल बच्चों का उद्धार नवीन आंगनवाड़ी भवन पर लटका हुआ ताला बता रहा है।बच्चो की पीड़ा के साथ हमारे लाचार सिस्टम की खामिया जाट मध्यप्रदेश शासन द्वारा लाखों रुपए खर्च करके प्रदेश में नवीन आंगन वाड़ी भवनों की सौगात देकर निर्माण करवाया गया है।जिससे सभी नौनिहाल बच्चों को सर्व सुविधा मिल सके।लैकिन शासन के नुमाइंदे जन हितैषी योजनाओ को पलिता लगाने मे कोई कौर कसर बाकी नही रख रहे है।एसा ही एक मामला नीमच जिले के सिंगोली तहसील क्षेत्र के अंतिम छौर पर बसी सबसे बड़ी ग्राम पंचायत जाट मे पंचायत के कर्ता धर्ताओ की मनमानी के चलते नवीन आंगनवाड़ी भवन क्रमांक 3 व 4 के आसपास परिसर मे चारों और गंदगी के ढेर,मच्छरों व कंटीली झाड़ियो और कुड़े करकट के बीच मासूम बच्चे पढ़ने और खेलने को मजबूर है।नवीन आंगनवाड़ी भवन पर ही पंचायत की सामग्री भरकर ताला लटका दिया गया है।इनकी हिमाकत देखिए की ये कलेक्टर के आदेश को ही ठेंगा दिखा रहे है। गत माह जिला कलेक्टर महोदय दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद सहित जावद जनपद पंचायत सीईओ आकाश धार्वे के जाट क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर महोदय ने सभी आंगनवाड़ी भवनो के आसपास तुरंत साफ सफाई कराने का आदेश जारी किया था।लैकिन पंचायत के कर्ताधर्ताओ ने कलेक्टर के आदेश को ही ठेंगा दिखाते हुए आज तक भी कोई ध्यान नहीं दिया।नतिजतन अभी तक पूरे परिसर में कंटीली झाड़िया व पत्थरो के ढेर व खराब मटेरियल पड़ा हुआ है।जिससे जहरीले जानवरों से नौनिहाल बच्चों की जान का खतरा भी बना हुआ है।ग्राम पंचायत के आंगनवाड़ी क्रमांक 4 के भवन का निर्माण पूर्ण होने पर सरपंच सचिव ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को भवन की चाबी सोंपते हुए फोटो खिंचवा कर वाहवाही लुट ली।लैकिन बाद मे लाखो रुपये की लागत से बने उक्त भवन मे पंचायत की बैकार सामग्री रखकर ताला लगा दिया गया।और अपना कब्जा जमा लिया है।जिसके चलते मजबूरन नौनिहाल बच्चो को दूसरे स्थानो पर पढाना पढ रहा है।इस विषय में जिला कलेक्टर महोदय सहित जिला पंचायत व जनपद पंचायत सीईओ को भी अवगत करा दिया गया है।लैकिन स्थिति जस की तस है।अब देखना यह है।कि क्या नौनिहाल बच्चो को उनका हक मिल पाएगा।या ग्राम पंचायत के कर्ताधर्ता इसी प्रकार से जिलाधिश के आदेशो की अवहेलना करेंगे।