Neemuchhulchal ✍️✍️???? रिपोर्टर ,अनिल कुमार बैरागी ,बस स्टैंड सोनी मोबाइल पर हुई लाखों रुपए की चोरी जावद में पिया की प्रतीक्षालय के पास नगर पालिका की बनी दुकानों में सोनी मोबाइल पर दुकान की पीछे की लोहे की जाली तोड़कर नाले में से चोरों ने अंदर नाले में से लोहे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे वह करीबन करीबन 2 लाख रुपए के मोबाइल चोरों ने हाथ साफ कर दिया यह करीबन रात्रि 11 से 1:00 बजे का वाक्य है हमने जानकारी चाहिए दुकान संचालक भगवती लाल सोनी पिता कालूराम सोनी से हमने बातचीत की उन्होंने कहा मैं रात को 8:30 बजे दुकान बंद करके चला गया था जब सवेरे दुकान पर आया तो पीछे की खिड़की टूटी हुई थी जिसमें लोहे की मोती जाली लगी हुई थी उसने दुकान संचालक में थाने पर फोन लगाया और थाने को अवगत कराया जब हलचल के प्रतिनिधि ने उनसे बातचीत की तो उन्होंने बताया फिर करीब करीब 200 से ढाई लाख रुपए के मोबाइल चोरी हो गए जावद बस स्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय में सैटरडे जारी और नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है यहां पर आपको शराब की बोतल गंजे की बदबू और कई प्रकार के जो अनैतिक कार्य होते हैं उनमें संलिपि सारी किस्म के लोग यहां मिल जाएंगे कभी जूते मार होते हुए भी देखा जा सकता है कभी पत्थरबाजी करते हुए भी देखा जाता है पुलिस पता नहीं क्यों मोन है जबकि बस स्टैंड पर सरेआम सट्टे का कारोबार चलता है जिसमें युवा नल भी बिगड़ती जा रही है और यहां शाम ढलते ही बस स्टैंड के ऊपर यहां बनी दुकानों के ऊपर छत पर गोली देना और ताश पत्ती का खेल चलता रहता है और जिन लोगों की यहां आवाज आई रहती है पुलिस की नजर में सब है ऐसे में किसको रोक टोक नहीं जाता है और उसी के चलते हुए आज फिर दीवाल तोड़कर चोरों ने अपना कर्तव्य दिखकर पुलिस किया आंखों से काजल निकालना यह चोरी होना चोरी होना सामान्य बात लग रही है 10:30 बजे तक पुलिस बस स्टैंड और चौराहे चौराहे पर पुलिस तैनात होती है उसके बावजूद में बस स्टैंड से चोरों ने अपना हाथ दिखाए देखते हैं आचार संहिता लगते सहित पुलिस सभी नेताओं के दबाव से मुक्त हो जाती है ऐसे में इन मोबाइल चोरों को कितने समय में पड़कर पड़ती है यह एक प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है