logo

कोतवाली थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चेन लूट आरोपी को किया गिरफ्तार

निंबाहेड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्जुन सिंह शेखावत के मार्गदर्शन तथा पुलिस उप अधीक्षक आशीष कुमार व निंबाहेड़ा थाना अधिकारी फूलचंद टेलर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर कार्यवाही करते हुए चैन लूट के आरोपी नितिन शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। जिस पर अनुसंधान अधिकारी सूरज कुमार द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दिनांक 2/2 /2023 को आरोपी नितिन शर्मा पिता राकेश शर्मा निवासी सावित्री कॉलोनी निंबाहेड़ा हाल नया बाजार निंबाहेड़ा थाना कोतवाली निंबाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ को डिटेन कर मामले की घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपी नितिन शर्मा ने उक्त वारदात अपने साथी राजेश मोची के साथ मिलकर करना स्वीकार किया है। आरोपी नितिन शर्मा के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर जुर्म धारा 394, 34 भादस में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। जिस पर आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर आरोपी की सूचना पर लूट का मशरूफ का माल सोने की चेन बरामद की गई। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस वंचित आरोपी राजेश मोची की तलाश कर रही है।

Top