Neemuchhulchal ✍️✍️✍️✍️✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) उमरिया- जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा उमरिया जिले के नवागत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन को तुलसी का पौधा भेंट कर युवाओं ने मुलाकात कर की विभिन्न विषयों पर चर्चा। टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने नवागत कलेक्टर से चर्चा करते हुए बताया कि युवा टीम के सदस्यों द्वारा स्वीप गतिविधियों, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण अभियान, महिला जागरूकता, बाल विवाह व बाल मजदूरी रोकथाम, जल संरक्षण, बाल संरक्षण, पोषण अभियान, मलेरिया व फलेरिया जागरूकता अभियान,दागना कुप्रथा जागरूकता, एड्स जागरूकता, रक्तदान शिविर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, सड़क सुरक्षा अभियान, निशुल्क कोचिंग क्लासेस व आदि अभियानों के माध्यम से कार्य कर रहे हैं। नवागत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने हिमांशु तिवारी व उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि युवा टीम के सदस्यों का कार्य सराहनीय है।उन्होंने युवाओं से कहा कि स्वीप गतिविधियों में सहभागिता निभाकर 100% मतदान करने हेतु लोगों को जागरूक को प्रेरित करें। कलेक्टर जैन ने जिले के युवाओं से आवाहन करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मतदान के महा यज्ञ में मतदान अवश्य रूप से करें। तुलसी भेंट करते समय सामाजिक कार्यकर्ता प्रेरणा तिवारी, संयोजक हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, नैंसी सोनी,सौरव पांडेय, माया कोल, विद्या बैगा, शालू बैगा, एवं सभी उपस्थित रहे।