logo

रासेयो इकाई मनासा का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम शेषपुर में प्रारंभ

Neemuchhulchal ✍️✍️✍️✍️ (रिपोर्टर मुकेश राठौर) मनासा/- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय रा.वि. महाविद्यालय मनासा जिला नीमच का 7 दिवसीय विशेष शिविर गोद ग्राम शेषपुर मे प्रारंभ हुआ। शिविर का उदघाट्न महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम.एल.धाकड, डॉ. जी.के. कुमावत, एनएसएस जिला संगठक प्रो. अरुण कुमार चौरसिया द्वारा किया गया। यह शिविर शेषपुर में दिनांक 16 से 22 मार्च तक आयोजित होगा। शिविर की थीम स्वास्थ्य- जनस्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य है। उदघाट्न सत्र में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम.एल.धाकड ने कहा कि एनएसएस व्यक्ति के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भुमिका निभाता है और मजबूत बनाता हैं। डॉ. जी.के. कुमावत ने कहा कि एनएसएस शिविर में स्वयंसेवक अपने कार्यो से समाज में परिवर्तन और चेतना का कार्य करते है। एनएसएस जिला संगठक प्रो. अरुण कुमार चौरसिया ने कहा कि एनएसएस विद्यार्थी जीवन को अनुशासन नई दिशा प्रदान करता हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम.एल.धाकड, एनसीसी प्रभारी डॉ. जी.के. कुमावत, एनएसएस जिला संगठक प्रो. अरुण कुमार चौरसिया, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशा पटेल, डॉ. स्मिता रावत, प्रो.आशीष द्विवेदी, प्रो.जगदीश विजयवर्गीय, शेषपुर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य भावना गर्ग सहित समस्त स्टाफ एवं शिविर एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Top