Neemuchhulchal ✍️????️................ रिपोर्टर, महेंद्र सिंह राठौड़ सिंगोली :- प्राप्त जानकारी अनुसार तिलस्वा सड़क मार्ग स्थित नगर परिषद द्वारा आवासहिन पात्र हितग्राहियों के लिए राजीव आवास कालोनी में आवंटित 120 मकान की कॉलोनी मैं उस समय विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक मकान हितग्राही मालिक द्वारा मकान किराए देने पर किराएदार द्वारा एक नल कनेक्शन होने पर भी अवैध तरीके से नगर परिषद की परमिशन के बीना आपसी तालमेल से नल कनेक्शन किया जा रहा था इस मामले से आक्रोशित 120 कालोनी वासियों ने नगर परिषद पर पहुँच मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन देते हुए प्रभारी सीएमओ कपिल राजावत को बताया कि राजीव आवास 120 कॉलोनी में आवासहीन व्यक्तियों को आवास आवंटन किए गए थे किंतु सूक्ष्म कुमार पिता कंवरलाल जी जैन निवासी सिंगोली ने अपात्र होते हुए भी अपने आप को आवास हीन बताकर अवैध आवास आवंटन कर लिया है और वह पूर्व में ही उनके अन्य आवास मकान पर रहा है उसमें निवास कर रहा है और 120 कॉलोनी के अवैध प्राप्त आवास को अन्य व्यक्ति जगदीश खटीक निवासी बिजोलिया को अवैधानिक तौर पर किराए पर दे रखा है और यह किराएदार उक्त आवास में पूर्व से ही नल कनेक्शन होने के उपरांत भी और अवैध नल कनेक्शन लेना चाहता है जो की पूर्णता अवैध है और अभी वर्तमान में गर्मी के सीजन को देखते हुए भविष्य में पानी कमी संभावना होने से किसी भी सूरत में अभी नल कनेक्शन देना उचित नहीं है इस कारण नल कनेक्शन नहीं देने की कृपा करें और सूक्ष्म कुमार ने जो आवास किराए पर दे रखा है जो अवैधानिक होने से उसका आवंटन आवास निरस्त करने की मांग की साथ ही 120 कॉलोनी में सामुदायिक भवन के पास उक्त किरायेदार द्वारा अवैध अतिक्रमण भी कर लिया है जिसे तत्काल हटवाये जाने व ऐसे अवैधानिक कार्यो में सम्मिलित होकर अशांति फैलाने वालो पर उचित वैधानिक कार्रवाई की मांग की गई जिस पर प्रभारी सीएमओ कपील राजावत ने उचित कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया ज्ञापन देते समय दर्शना ,अमीना ,फरीदा मधु ,गुड्डी ,संगीता, जाहिदा ,फिरोजा,शेरालबानु, दुर्गा देवी, बेगम बी, मांगी बाई ,उत्फत, चंदाबाई, सजनी, संगीता, मैंना, चंदा आदि रहवासी महिलाएं उपस्थित थी वही इस घटना के साथ ही नगर में चर्चाओं का दौर गरम है कि राजीव आवास 120 कॉलोनी में आधे से ऊपर मकानों में किरायदारों का जमावड़ा है जिन लोगों ने शासन को भ्रमित कर पात्र लोगों के हक पर डाका डाल मकान आवंटित करवाऐ हैं वह मकान अन्य व्यक्तियों को किराए पर देकर शासन को चुना लगाकर आर्थिक लाभ कमा रहे है उनको चिन्हित कर विधीवत् जांच हो ऐसे लोगों के मकान निरस्त कर पात्र गरीब हितग्राहियों को मकान दे देने की मांग श्योसल मिडिया व चौक चौराहो पर नगरवासियों द्वारा आपसी चर्चा में उठी