logo

बिजली के शॉर्ट सर्किट से जाट मे किसान के खेत में लगी भीषण आग* *लगभग एक बीघा के गेहूं हुए राख, हजारों रुपए का हुआ नुकसान*

Neemuchhulchal ✍️✍️????????......... रिपोर्टर,, *सत्यनारायण सुथार* *जाट* @ जाट ग्राम मे शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास बिजली के शार्ट सर्किट के चलते गेहूं के खेत में अचानक से भीषण आग लग गई।जिससे भारी नुकसान हो गया।बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण 11 कैवी के तार आपस में टकराने से से किसान पूरणमल माली के गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई।जिससे उसके खेत मे काट कर रखे हुए व खड़े गेहूं पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के खेतो मे कार्य कर रहे किसानों ने विद्युत विभाग में सूचना देकर लाइट बंद करवाई गई l जाट पुलिस की सूचना पर रतनगढ़ से फायर ब्रिगेड पहुंची व ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया l आग लगने की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के कर्मचारी व हल्का पटवारी और जाट पुलिस के जवान मौका स्तर पर पहुंचे l वही हल्का पटवारी राज नागदा द्वारा मौका पंचनामा बनाया गया l *इनका कहना है* खेत के ऊपर से निकल रही 11 केवी लाइन आपस में टकराने से गेहूं के खेत में आग लग गई जिससे 35 से ₹40,हजार का नुकसान हो गया है l फायर ब्रिगेड पहुंची उससे पहले ही ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया l विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचने के बाद भी पंचनामा नहीं बनाया गया *पूरण मल माली किसान*

Top