*neemuchhulchal ✍️✍️????????............. ब्यूरो रिपोर्ट,,,,, दशरथ माली चचोर,,, अरनिया ढाणी तहसील रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश सहकारी उचित मूल्य की दुकान अरनिया ढाणी पर भटकती आम जनता को समय पर नहीं मिल रहा है उनका हक फरवरी माह और मार्च महीने का राशन आज तक नहीं दिया गया है। राशन की दुकान वाले आम जनता को गुमराह कर रहे हैं कभी कहते हैं मशीन बंद है।कभी अंगूठा लगवा कर कहते हैं अंगूठा नहीं आ रहा।और संचालक अपनी एंट्री कर लेते हैं है ऐसे करते-करते पूरा माह निकाल देते हैं और जब अगले माह का तारीख आती है तो पिछला मां खत्म बता देते हैं यही क्रम राशन की दुकानों पर वर्तमान में चल रहा है ऐसी ही एक राशन की दुकान अरनिया ढाणी में राधा बाई योगी द्वारा संचालित की जा रही है उसी दुकान पर राशन वितरक लोगों को गुमराह कर ऐसे कई अन्य कारण बताकर राशन नहीं देती हैं । पूरे माह में एक या दो दिन दुकान चला कर कुछ गिने-चुने लोगों को राशन वितरण करके दुकान बंद कर देती हैं और अन्य ग्रामीण जन दुकान के चक्कर काटते रहते हैं।समय पर दुकान भी नहीं खोलती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी राशन वितरण दुकान को ब्लैक लिस्ट कर बंद कर देना चाहिए। ग्रामीण जनों को दो-दो माह के गेहूं आज तक नहीं मिले हैं पिछले महीने और इस महीने का कोटा लोगों को समय पर वितरण नहीं किया गया है जिसके कारण आम जनता गरीब परिवारों को राशन के लिए भटकना पड़ रहा है क्या सरकार द्वारा राशन की दुकान इसी उद्देश्य के लिए खोली गई थी कृपया प्रशासन ध्यान दें ,