*neemuchhulchal ✍️✍️????????.,......., ब्यूरो रिपोर्ट ,,दशरथ माली चचोर,, अरनिया तहसील रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश ग्राम पंचायत अरनियाढाणी के अंतर्गत किया जा रहा आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण बहुत घटिया किस्म का किया जा रहा है जिसमें बहुत ही हल्की घटिया किस्म की ईटों व लेंटर बीम में 10 और 8 mm के सरिया का उपयोग किया जा रहा है। भविष्य में आंगनबाड़ी केंद्र के नीचे नैनीहालो का जीवन संवरेगा क्या नैनिहालों के जीवन संजीवनी बिल्डिंग को इतनी कमजोर व घटिया निर्माण का रूप दिया जाता हैं क्या इसी तरह लेंटर बीम में 10 और 8 mm के सरियो का उपयोग किया जाता है आप देख सकते हो किस तरह से घटिया किस्म की ईट और 8 व 10 mm का सरिया का उपयोग किया जा रहा है जिसमें बिल्डिंग इतनी मजबूत नहीं होती है क्या सरकारी निर्माण कार्य में सभी इसी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। आंगनबाड़ी केंद्र अपने लगभग 20% रूप में आ चुकी है। इससे पहले बिल्डिंग अपना रूप धारण करें। इस और उच्च अधिकारियों ध्यान देकर घटिया निर्माण बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन रुकवा कर पूरी जांच पड़ताल करके दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करना चाहिए व फिर से मजबूत सरिया व ईटो का उपयोग करवाकर नया कंस्ट्रक्शन करवाना चाहिए जिससे भविष्य में नेनिहालो के साथ कोई अनहोनी ना हो। ये सब सरपंच सचिव ठेकेदार और इंजीनियर के भ्रष्टाचार में लिप्तता की वजह से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता रहेगा।। जबकि भ्रष्टाचार की कड़ी सरपंच के ऊपर आती है पर इस पंचायत में सरपंच अनपढ़ है जिसका फायदा सचिव सहसचिव ठेकेदार और इंजीनियर मिलकर भारी भ्रष्टाचार करते हैं। सरपंच नाम मात्र का एक कठपुतली है जिसका नाजायज फायदा उठाया जा रहा है।