logo

सार्वजनिक शौचालय जिन पर आज भी लगे हैं ताले*

*neemuchhulchal ✍️✍️????????............ ब्यूरो रिपोर्ट,,, दशरथ माली चचोर,,, बंदड़ा ।तहसील रामपुरा। जिला नीमच ।मध्य प्रदेश । पुरी तहसील में एक ही हालात हैं 343000 की योजना जो पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी है जिधर देखो जिधर सार्वजनिक शौचालय जो बाहर से ठीक है और अंदर से आज भी खोखले पड़े हैं ऐसा ही एक शौचालय ग्राम पंचायत बंदड़ा में देख सकते हो। जिसको आज भी जनता के लिए नहीं किया गया सार्वजनिक। बाहर से लगे हैं ताले। सार्वजनिक शौचालय जिसका टैंकर किस खंडहर हालत में है और शौचालय के बाहर से आज भी ताले लगे हुए हैं । यह योजना लगभग दो से ढाई साल पुरानी हो चुकी है पर आज तक अधूरे ही पड़ी है। यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है क्या यह जनता का पैसा सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए यह योजना निकाली गई थी इस और आज तक इस और किसी आला अधिकारीयो ने ध्यान नहीं दिया है। जब मीडिया कर्मि द्वारा ताला खुलवाकर अंदर जानना चाहा तो टालम टोल करते रहें सहसचिव। और नहीं खोले बाहर से ताले।

Top