*neemuchhulchal ✍️✍️????????...... *पुलिस प्रशासन की भी रही चाक-चौबंद व्यवस्था* रिपोर्टर ,निर्मल मूंदडा , रतनगढ :-* रतनगढ़ में सभी निर्धारित स्थानों पर देर रात्रि मे होलिका दहन हर्षोउल्लास एवं उमंग के साथ किया गया।होलीका दहन के शुभ अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रतनगढ नगर के प्रसिद्ध ख्याति प्राप्त विद्वान पंडित रतनलाल जी व्यास के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करवाकर होलिका दहन संपन्न करवाया गया।इसके पूर्व बड़ी संख्या में सर्व हिंदू समाज के गणमान्य नागरिक गण स्थानीय झंडा चौक परिसर मे एकत्रित हुए।एवं नगर मे शोक संतृप्त परिवारों के यहां पहुंचे और उन्हे अपने साथ लिया।इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ पंच मूंदड़ा एवं ईनाणी परिवार के वरिष्ठ ओमप्रकाश मूंदड़ा एवं सत्यनारायण ईनाणी सहित माहेश्वरी समाज अध्यक्ष राजेश लढा,सुरेश मंडोवरा प्रभात,शांतिलाल मंडोवरा,अखिलेश खटोड़,राजेंद्र बाल्दी आदि के द्वारा नगर के सर्व हिंदू समाज के बड़ी संख्या में उपस्थित समाज बंधुओं की उपस्थिति मे विधिवत पूजा अर्चना कर पूराने थाने के बाहर नगर की पंचायति होलिका का दहन किया गया।साथ ही अग्रवाल समाज द्वारा भी राजेन्द्र अग्रवाल, विजय मित्तल, ओमप्रकाश (पिंटू) अग्रवाल,रितेश अग्रवाल,महेश मित्तल,विकास मित्तल,कमलेश अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल आदि समाज जनों के द्वारा भी पंडित श्री व्यास के सानिध्य एवं उपस्थिति मे पूजा अर्चना कर होलिका दहन किया गया।ज्ञात रहे कि इस वर्ष होलिका पर विशेष रूप से भद्रा का साया होने के कारण विद्वान पंडितों के द्वारा रात्रि 11:30 बजे होलिका दहन का शुभ मुहूर्त निकाला था।रतनगढ मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पूराने थाने के पास,तैली (राठोर) परिवार के खेत मे, सब्जी मंडी परिसर पर,नदी दरवाजे के बाहर बालाजी मंदिर के पास,कोली मोहल्ले मे,पुलिस थाना परिसर, वन विभाग कार्यालय के बाहर रामद्वारे के पास आदि स्थानो पर होलिका दहन किया गया।इस अवसर पर सभी स्थानो पर पुलिस प्रशासन भी एहतियात के तौर पर पूरी मुस्तैदी के साथ मे डटा रहा।