(ब्यूरो रिपोर्ट,,, दशरथ माली चचोर) सावन कुंड जिला नीमच मध्य प्रदेश सावन कुंड गांव में एमपीईबी की लापरवाही सामने आई है कई बार समाचार प्रकाशन के बाद भी विभाग ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया है जिस वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जिसकी समस्त जिम्मेदारी एमपीईबी की होगी क्योंकि कई बार ग्रामीणों ने अवगत करवाने के बाद और ज्ञापन देने के बाद भी इस गांव के बीचो-बीच ऊपर से निकल रहे हैं 11 kV लाइट के तार जिनको हटाया नहीं जा रहा है ग्रामीणों को हमेशा डर रहता है कि कहीं कोई बड़ा हादसा ना हो जाए क्योंकि यह तार छत से छूते होते हुए निकल रहे हैं और वह भी 11 kV की लाइन जो कभी भी किसी को छत से अपनी और खींच सकती है आखिर क्या वजह है कि एमपीईबी नीमच इस पर ध्यान नहीं दे रही है क्या आम जनता की जान के साथ यह खिलवाड़ नहीं है । इससे यह अंदेशा होता है की एमपीईबी नीमच विभाग कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार में लिप्त है जिस वजह से आज तक इन 11 kV लाइट के तारों को नहीं हटाया गया ।24 घंटे लोगों के जहां में खूब बना रहता है रात को भी ग्रामीण जागते हुए सोते हैं और दिन में काम करते हैं क्या इसी तरह एक छोटे से गांव सावन कुंड के साथ अन्याय होता रहेगा ईसी तरह गरीबों की आवाज को दबा दिया जाएगा। इस और आखिर विभाग ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि हमने कहीं बार नीमच के एमपीईबी विभाग, प्रशासन यहां के विधायक और सांसद महोदय को ज्ञापन देकर अवगत करा दिया है पर अभी तक हमारे गांव को लावारिस छोड़ रखा है। और अभी तक 11 kV लाइट के तारों को नहीं हटाया गया है यह तार बहुत पुरानी और जर्जर हो चुके हैं जिससे हमेशा डर रहता है कि कहीं कोई बड़ा हादसा ना हो जाए अगर कभी एक तार भी टूट कर छत पर गिर गया तो यहां पर एक नहीं कहीं लोगों का जीवन समाप्त हो सकता है जिसकी समस्त जिम्मेदारी एमपीईबी नीमच की होगी क्योंकि कई बार ज्ञापन देने के बाद भी वह कुंभ करनी नींद सो रही है। समय रहते प्रशासन को ईश और ध्यान देना चाहिए