Neemuchhulchal..... *(निर्मल मूंदड़ा रतनगढ़*) माहेश्वरी महिला मंडल रतनगढ़ के द्वारा स्थानीय श्री गोवर्धन नाथ मंदिर परिसर पर भव्य फाग महोत्सव मनाया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं के द्वारा मनमोहक भजनों एवं फाग गीतों पर आकर्षक नृत्य किया गया। एवं ठाकुर जी को गुलाब के फूलों एवं अबीर गुलाल की वर्षा कर होली खिलाई गई। इस दौरान समाज की दो महिलाओं श्री मति मनिषा ईनाणी ने राधा जी एवं श्रीमति सपना मंडोवरा को भगवान श्री कृष्ण का सुंदर स्वांग धारण कर रास्ते भर अबीर, गुलाल एवं पुष्प वर्षा कर ढोल की थाप पर नाचते गाते शोभा यात्रा के रूप में मंदिर परिसर पर लाया गया।इस अवसर पर माहेश्वरी महिला मंडल रतनगढ़ की सभी पदाधिकारी व सदस्यगण श्रीमति अनिता मंडोवरा, श्रीमति मनिषा ईनाणी, श्रीमति सपना मंडोवरा, श्रीमति रिंकू सोनी, श्रीमती अरुणा मंडोवरा, श्रीमती पिंकी मूंदड़ा,श्रीमति पूनम सोनी,श्रीमती अलका लढ़ा,श्रीमती राजकुमारी मंडोवरा, श्रीमती सुमन मंडोवरा, श्रीमती मधु मंडोवरा,श्रीमति मंजू मंडोवरा,श्रीमति सूरज ईनाणी,श्रीमति अंतिम मूंदड़ा,श्रीमति किरण मंडोवरा, श्रीमति रानी बाल्दी, श्रीमति श्रृद्धा मंडोवरा, श्रीमति सुमित्रा खटोड़, श्रीमति मोनिका मंडोवरा,श्रीमति पिंकी खटोड़,श्रीमति शकुंतला खटोड़, श्रीमति हेमा सोनी आदी माहेश्वरी समाज महिला मंडल की सदस्यो के साथ ही मंदिर परिसर पर अन्य समाज की महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर फाग महोत्सव का भरपूर आनंद उठाया।अंत में आरती एवं महा प्रसादी के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।