(ब्यूरो रिपोर्ट ,दशरथ माली चचोर) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल एक वीडियो ने सारी पोल खोल कर रख दी सिविल हॉस्पिटल मंदसौर की मंदसौर सिविल हॉस्पिटल में समय पर देखभाल नहीं हो रही है मरीजों की। लावारिस हालत में पूरा सिविल हॉस्पिटल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। वीडियो की वीडियो पुष्टि नहीं करता चैनल। एक शख्स द्वारा वीडियो में दिखाया गया है कि सिविल अस्पताल में पूरा स्टाफ अपनी मनमर्जी करते हैं और डॉक्टर भी नहीं है वहां पर और जो स्टाफ है वह भी तानाशाही रवैया अपनाते हैं और कई मरीज डॉक्टर के इंतजार में रहते हैं पर डॉक्टर कोई अतापता नहीं है।जो स्टाफ है वह भी पूरी तानाशाही के साथ मरीजों के साथ व्यवहार करते हैं आईए देखते हैं इस वीडियो के माध्यम से वीडियो सिविल हॉस्पिटल मंदसौर का है