(विनोद कुमार ईरवार ) नीमच। क्षेत्र की महिलाओं एवं युवतियों को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने हेतु सशक्त शिक्षा एवं प्रशिक्षण मिशन संस्था के अंतर्गत सिलाई मशीन प्रशिक्षण एवं ब्यूटी पार्लर के कोर्स करवाए जा रहे है। जिसमे 18 से 50 वर्ष की युवतियों एवं महिलाओं के आवेदन भरे जा रहे है। जिसमें उनको 15 दिन से एक माह की ट्रेंनिग दी जाएगी साथ ही युवतियों एवं महिलाओं को अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए रोजगार हेतु 15 से 20 हजार रुपये का ऋण भी उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसका भुगतान हर एक सप्ताह या 15 दिन की क़िस्त के माध्यम से ऋण चुका सकते है। वही ऋण पूरा होने के उपरांत एक लाख का लोन की स्वीकृति भी करवा दी जाएगी। इस योजना हेतु आवेदन करने के लिए दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक पासबुक, समग्र आईडी, मोबाइल नंबर जो आधार ओर समग्र में लिंक हो आवश्यक है। वही आवेदन करने एवं अधिक जानकारी के लिए ऑफिस न. 19, जारोली काम्प्लेक्स, महाराणा बंगला, कोर्ट के पीछे, नीमच (मप्र) 458441 पर संपर्क कर सकते है। साथ ही अधिक जानकारी के दिए हुए मोबाइल नम्बर 7024072394 पर सम्पर्क कर सकते है।